एक इलेक्ट्रॉन प्रारम्भ में विरामावस्था में है, इसे $ 200 V$ ​ के विभवान्तर से त्वरित करने पर इसके द्वारा प्राप्त वेग $8.4 \times {10^6}m/s$ है। इलेक्ट्रॉन का $ e/m$  होगा

  • A

    $2.76 \times {10^{12}}C/kg$

  • B

    $1.76 \times {10^{11}}C/kg$

  • C

    $0.76 \times {10^{12}}C/kg$

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

यदि कोई इलेक्ट्रॉन $ 1\, GHz$ ​ की आवृत्ति से दोलन करता है, तब इससे प्राप्त होंगी

किसी इलेक्ट्रॉन गन में नियंत्रण ग्रिड को कैथोड के सापेक्ष ऋणात्मक विभव प्रदान किया गया है

किसी स्पेक्ट्रोग्राफ में प्राप्त परवलयों पर चार धनावेशित आयनों  $P,Q,R$ एवं $S$ के वेग क्रमश: $v_1$, $v_2$, $v_3$ हैं तब सही सम्बन्ध होगा

निम्न में से किसका विशिष्ट आवेश अधिकतम होगा

थॉमसन के प्रयोग में तीन आवेशित कण जिनके आवेश $1 : 3 : 5$ के अनुपात में हैं, पर्दे के एक ही स्थान को प्रकाशित करते हैं। इनके द्रव्यमानों का अनुपात होगा