$\mathrm{MO}$ सिद्धांत के अनुसार $\mathrm{O}_2^{2-}, \mathrm{CO}$ तथा $\mathrm{NO}^{+}$का आबन्ध क्रम क्रमशः है।
$1,3$ तथा $3$
$1, 3$ तथा $2$
$1,2$ तथा $3$
$2,3$ तथा $3$
निम्नतम अवस्था (ground state) में, $F _2$ अणु के आण्विक कक्षों का सही आरेख (molecular orbital diagram) है
निम्नलिखित में से कौन आण्विक कक्षक सिद्धान्त के अनुसार अणु का अस्तित्व नहीं होता है
अणु कक्षक सिद्धान्त (Molecular Orbital Theory) के अनुसार
$(A)$ $C _2^{2-}$ प्रत्याशित रूप से प्रतिचुम्बकीय (diamagnetic) है
$(B)$ $O _2$ (t) की आबंध लम्बाई (bond length) प्रत्याशित रूप से $O _2$ की आबंध लम्बाई से लम्बी है
$(C)$ $N _2^{+}$तथा $N _2^{-}$की आबंध कोटि (bond order) समान है
$(D)$ $He _2{ }^{+}$की ऊर्जा दो एकल (isolated) $He$ परमाणुओं की ऊर्जा के समान है
निम्न में से कौन अनुचुम्बकीय है
नीचे दो कथन दिए गए है :
कथन ($I$) : किसी $\pi$ आबंधी अणु कक्षक में अंतरानाभिकि अक्ष के ऊपर और नीचे इलेक्ट्रॉन घनत्व कम होता है।
कथन ($II$) : $\pi^*$ प्रतिबंधी अणु कक्षक में नाभिकों के बीच एक नोड होती है।
ऊपर दिए एए कथनों के संदर्म में, नीये दिए एए विकल्पों में सही ऊत्तर चुनिए :