विराम में स्थित $5$ ग्राम द्रव्यमान की वस्तु पर $3$ सैकण्ड के लिये $50$ डाइन का बल आरोपित किया जाता है। आवेग होगा

  • A

    $0.15 \times {10^{ - 3}}$ न्यूटन-सैकण्ड

  • B

    $0.98 \times {10^{ - 3}}$ न्यूटन-सैकण्ड

  • C

    $1.5 \times {10^{ - 3}}$ न्यूटन-सैकण्ड

  • D

    $2.5 \times {10^{ - 3}}$ न्यूटन-सैकण्ड

Similar Questions

एक रेत-घड़ी (hour-glass) में लगभग $100$ रेत कण प्रति सेकण्ड की दर से विरामावस्था से नीचे गिरते हैं। एक रेत कण को रेत घड़ी के निचले तल पर पहुँचने में $2$ सेकण्ड लगता है। यदि रेत कण का औसत द्रव्यमान $0.2 \,g$ है, तव गिरते हुए रेत द्वारा रेत-घड़ी के निचले तल पर लगाए हुए वल का औसत मान निम्न के निकटतम होगा

  • [KVPY 2019]

$\mathrm{v}$ चाल से चल रही $100$ गेंदे, जिनमें प्रत्येक् का द्रव्यमान $\mathrm{m}$ है, ये एक दीवार से लम्बवत रूप से एक साथ टकराती है, एवं $t s$ समय में समान चाल से वापस उछलती है। गेंदों द्वारा दीवार पर लगाया गया कुल बल है:

  • [JEE MAIN 2023]

$m$ द्रव्यमान का एक कण क्षैतिज दिशा से $45^{\circ}$ का कोण बनाते हुए $v$ वेग से प्रक्षेपित किया गया है। कण के समतल जमीन पर उतरने पर उसके संवेग में परिवर्तन का परिमाण होगा

  • [AIPMT 2008]

$100$ ग्राम द्रव्यमान की लोहे की गेंद किसी दीवार से $30^°$ के कोण पर $10 $ मी/सैकण्ड के वेग से टकराती है तथा समान कोण पर वापिस लौटती है। यदि गेंद तथा दीवार के मध्य संपर्क समय $0.1$ सैकण्ड हो तो दीवार द्वारा अनुभव किया गया बल   ........... $N$ होगा

एक हाइड्रोजन अणु का द्रव्यमान $3.32 \times 10^{-27} \,kg$ है। $2\, cm ^{2}$ क्षेत्रफल की एक दीवार पर $10^{23}$ प्रति सेकण्ड की दर से हाइड्रोजन अणु यदि अभिलम्ब से $45^{\circ}$ पर प्रत्यास्थ टक्कर करके $10^{3}\, m /s$ की गति से लौटते है, तो दीवार पर लगे दाब का निकटतम मान .......... होगा

  • [JEE MAIN 2018]