एक संदूक में $2$ काली, $4$ सफेद व $3$ लाल गेंदें हैं। संदूक में से एक गेंद यदृच्छया निकाली जाती है एवं उसे एक तरफ रख दिया जाता है। संदूक में शेष गेंदों में से दूसरी गेंद यदृच्छया निकाली जाती है एवं उसे पहली की एक तरफ रख दिया जाता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कि सन्दूक खाली न हो जाए, तो संदूक से निकाली गयी गेंदों का अनुक्रम $2$ काली, $4$ सफेद व $3$ लाल होने की प्रायिकता होगी
$\frac{1}{{1260}}$
$\frac{1}{{7560}}$
$\frac{1}{{126}}$
इनमें से कोई नहीं
$A$ व $B$ दो स्वतन्त्र घटनायें इस प्रकार हैं कि $P(A) = \frac{1}{2}$ व $P(B) = \frac{1}{3}$. तब $P$ (न तो $A$ और न ही $B$) का मान है
दो घटनाओं $A$ व $B$ के लिए $P(A) = 0.38,\,$ $P(B) = 0.41,$ तो $P(A$ नहीं) का मान है
एक कॉलेज में $25\%$ छात्र तथा $10\%$ छात्रायें गणित विषय लेती हैं। कुल विद्यार्थियों की संख्या की $60\%$ छात्रायें है। गणित पढ़ने वाले एक विद्याथि का यादृच्छिक रूप से चयन करने पर, उसके छात्रा होने की प्रायिकता है
दो पांसो को एक साथ उछाला जाता है तो दोनों का योग $7$ या $12$ आने की प्रायिकता है
एक पांसा फेंका जाता है तथा एक सिक्का उछाला जाता है। सिक्के के चित्त ($Head$) आने तथा पांसे पर अंक $6$ आने की प्रायिकता है