निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।

$3 NO ( g ) \rightarrow N _{2} O$ $(g)$ वेग $=k[ NO ]^{2}$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ Given rate $=k[ NO ]^{2}$

Therefore, order of the reaction $=2$

Dimension of $k=\frac{\text { Rate }}{[ NO ]^{2}}$

$=\frac{\operatorname{mol}\, L^{-1} \,s^{-1}}{\left(\operatorname{mol}\, L^{-1}\right)^{2}}$

$=\frac{\operatorname{mol}\, L^{-1} \,s^{-1}}{\operatorname{mol}^{2} \,L^{-2}}$

$=L \,m o l^{-1}\, s^{-1}$

Similar Questions

प्रथम तथा शून्य कोटि अभिक्रियाओं की इकाई मोलरता $M   $  के संदर्भ में क्रमश: होगी

  • [AIEEE 2002]

एक काल्पनिक अभिक्रिया $X _{2}+ Y _{2} \rightarrow 2 XY$ की क्रियाविधि नीचे दी गई है

$(i)$ $X _{2} \rightarrow X + X ($ द्रुत $)$

$(ii)$ $X + Y _{2} \rightleftharpoons XY + Y$ (धीमी)

$(iii)$ $X + Y \rightarrow XY$ (द्रुत)

अभिक्रिया की समग्र (कुल) कोटि होगी

  • [NEET 2017]

किसी अभिक्रिया के लिये समय $t$ और $\log (a - x)$ के मध्य खींचा गया ग्राफ एक सरल रेखा हो तो उस अभिक्रिया की कोटि है

अभिक्रिया $A \to B$ में जब $ A $ का सान्द्रण $ 1.5$  बढ़ाया जाता है तब दर $ 2.25 $ गुना बढ़ जाती है, अभिक्रिया की कोटि होगी

अमोनियम नाइटे्रट के जलीय विलयन के लिये विघटन के निम्नांकित आँकडे़ प्राप्त हुए  . . .         अभिक्रिया की कोटि है

${N_2}$ का $cc $ में आयतन  $6.25$ $9.50$ $11.42$ $13.65$ $35.05$
 समय (मिनट) $10$ $15$ $20$ $25$ अन्तिम