औषधि व्यसन का वापस हटने वाला $(Withdrawal)$ लक्षण क्या है

  • A

    मिरगी के मध्य दृष्टिगोचर होते हैं

  • B

    अप्रिय लक्षण जो कि व्यसित $(Addicted)$ औषधि के प्राप्त न होने के कारण होते हैं

  • C

    एल्कोहल लेने के पश्चात् अप्रिय लक्षण

  • D

    नारकोटिक औषधि के उपयोग के पश्चात् अप्रिय लक्षण

Similar Questions

निद्रा को दूर करते हैं

भांग तथा गांजा क्या हैं

शान्तिकारक $(Sedatives)$, धीरज देने वाली $(Tranquillizer)$ उत्तेजक, भ्रम पैदा करने वाली  $(Hallucinogens)$ सभी औषधियाँ मनोरोग औषधियाँ होती हैं जो कि किस अंग पर प्रभाव डालती है

अधिक धूम्रपान करने वाले की फेंफड़ों की कूपिकाएँ बड़ी तथा क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे श्वसन गैसों के आदान-प्रदान के लिए सतहीय क्षेत्रफल कम हो जाता है, यह स्थिति कहलाती है

तम्बाकू का धुआँ सूंघने से क्या होता है