अधिक धूम्रपान करने वाले की फेंफड़ों की कूपिकाएँ बड़ी तथा क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे श्वसन गैसों के आदान-प्रदान के लिए सतहीय क्षेत्रफल कम हो जाता है, यह स्थिति कहलाती है

  • A

    अस्थमा

  • B

    सिलिकोसिस

  • C

    एम्फाइसीमा

  • D

    एनोस्मिया

Similar Questions

ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहाॅल या ड्रग लेना शुरू कर देता है तो उस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है ? अपने अध्यापक से चर्चा कीजिए।

निकोटिन के उपयोग से निम्न में से कौन से रोग होते हैं

एल्कोहल के लगातार सेवन से हो सकता है

तम्बाकू की आदत निम्न से होती है

एल्कोहल पीने के पश्चात् किसका सेवन करने से मृत्यु हो जाती है