यदि खुला छोड़ा जाये तो निम्न में से किसका क्षय तीव्रता से होगा

  • [AIPMT 1993]
  • A

    सॉफ्ट वुड

  • B

    हार्ट वुड

  • C

    सैप वुड

  • D

    बहुत सारे रेशों के साथ काष्ठ

Similar Questions

पेरीडर्म बना होता है

कॉर्क कोशिकाओं की भित्ति से सम्बन्धित मोम सदृश पदार्थ अथवा कॉर्क कोशिकाओं पर संग्रहित पदार्थ या कॉर्क काशिकायें जल के लिये आपरगम्य किसकी उपस्थिति के कारण होती हैं

  • [AIIMS 2004]

पुराने द्विबीजपत्री तने की काष्ठ का एक प्रमुख भाग टेनिन, रेजिन तथा गोंद से भरा हो तो काष्ठ का वह भाग कहलायेगा

सूची $- I$ को सूची $- II$ के साथ सुमेलित कीजिए।

सूची $- I$ सूची $- II$
$(a)$ वातरंध्र $(i)$ कागजन
$(b)$ कार्क कैंबियम $(ii)$ सुबेरिन निक्षेपण
$(c)$ द्वितीयक वल्कुट $(iii)$ गैसों का आदान-प्रदान
$(d)$ कार्क $(iv)$ काग-अस्तर

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

$(a)- (b)- (c) -(d)$

  • [NEET 2021]

यदि किसी वृक्ष का हार्ट वुड क्षेत्र निकाल दिया जाये या वह नष्ट हो जाये तो