निम्न में से कौनसा कथन एक ही जाति के जीवों के लिये सत्य है
वे आपस में अंतरसंकरण करते हैं
वे एक समान निके में रहते हैं
वे अलग-अलग निचों में रहते हैं
वे अलग-अलग आवासों में रहते हैं
यदि बलशाली साथी को फायदा होता है और कमजोर साथी को नुकसान तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है
जब एक जीवधारी लाभान्वित होता है, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये हुये, तो कहते हैं
प्रकृति में अंतराजातीय प्रतिस्पर्धा के बावजूद, प्रतिस्पर्धा करने वाली जातियों ने अपनी उत्तरजीविता के लिए कौन सी विधि का विकास किया होगा ?
की-स्टोन स्पीशीज क्या होती हैं
मायकोराइजा कवक एवं जड़ के बीच का कौनसा सम्बन्ध है