निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
एडिनीन, थायमीन के साथ युग्म नहीं बनाता
एडिनीन दो $H-$ बंधों के द्वारा थायमीन के साथ युगम बनाता है ।
एडिनीन एक $H$ -बंध के द्वारा थायमीन के साथ युग्म बनाता है।
एडिनीन तीन $H$ -बंधों के द्वारा थायमीन के साथ युग्म बनाता है।
यदि एक द्विरज्जुक डीएनए में $20$ प्रतिशत साइटोसीन है तो डीएनए में मिलने वाले एडेनीन के प्रतिशत की गणना कीजिए।
विषाणुओं में $RNA$ द्वारा $DNA$ बनने में कौन-सा एन्जाइम प्रयोग में आता है
यदि एक डबल स्ट्रेण्डेड $DNA$ अणु में $1,00,000$ क्षार, युग्म है तो उस $DNA$ अणु की लंबाई क्या होगी
यदि एक डी.एन.ए. अणु की लम्बाई $1.1$ मीटर है, तब इसमें क्षार युग्मों की संख्या लगभग क्या होगी?
$DNA$ डबल हैलिक्स वाला होता है और