जब दो परमाणु कक्षक संयुक्त होते हैं तो बनायेंगे
एक अणु कक्षक
दो अणु कक्षक
तीन अणु कक्षक
चार अणु कक्षक
एक अणु का बन्धक्रम दिया जाता है
निम्न में से कौन एक अनुचुम्बकीय गुण प्रदर्शित नहीं करता है
$AX$ एक सहसंयोजी द्विपरमाणुक अणु है जहाँ $A$ तथा $X$ आवर्त सारणी की द्वितीय पंक्ति के तत्व है। आण्विक आर्बिटल सिद्यान्त के आधार पर $AX$ की बंध क्रम $2.5$ है। $AX$ में समग्र इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है।
(निकटतम पूर्णांक में)
अभिकथन और तर्क को समझकर सही विकल्प चुनिए।
अभिकथन : हाइड्रोजन के आबंधी आण्विक कक्षक में इलेक्ट्रॉन घनत्व नाभिकों के बीच बढ़ा हुआ होता है।
तर्क : आबंधी आण्विक कक्षक $\psi_{ A }+\psi_{ B }$ है जो संयोजी इलेक्ट्रॉन तरंगों का विनाशी व्यतिकरण दर्शाता है।
दो पाई तथा आधा सिग्मा आबन्ध निम्न में से किसमें उपस्थित हैं?