$AX$ एक सहसंयोजी द्विपरमाणुक अणु है जहाँ $A$ तथा $X$ आवर्त सारणी की द्वितीय पंक्ति के तत्व है। आण्विक आर्बिटल सिद्यान्त के आधार पर $AX$ की बंध क्रम $2.5$ है। $AX$ में समग्र इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है।
(निकटतम पूर्णांक में)
$30$
$25$
$20$
$15$
नीचे अलग-अलग अनुक्रमों में चार द्विपरमाणविक स्पीशीज सूचीबद्ध किए गए हैं इनमें से कौन सा अनुक्रम उनके बढ़ते आबन्ध क्रम को प्रस्तुत करता है ?
$O _{2}^{2-}$ के सभी आबन्धन आण्विक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या ...........है। (निकटतम पूर्णांक में)
${N_2}$ के बन्ध बनने में भाग लेने वाले इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है
सूची$-I$ का सूची$-II$ से मिलान कीजिए।
सूची $-I$ | सूची $-II$ |
$(A)$ $\Psi_{ MO }=\Psi_{ A }-\Psi_{ B }$ | $(I)$ द्विध्रुव आघूर्ण |
$(B)$ $\mu=Q \times I$ | $(II)$ आबन्धन कक्षक |
$(C)$ $\frac{N_{b}-N_{a}}{2}$ | $(III)$ प्रति आबन्धन कक्षक |
$(D)$ $\Psi_{ MO }=\Psi_{ A }+\Psi_{ B }$ | $(IV)$ आबन्ध कोटि |
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
$O _{2}$ का $O _{2}^{-}$ आयन में परिवर्तन होते समय निम्नलिखित आर्बिटलों में से किस में इलेक्ट्रॉन जाता है ?