यदि मानव सामान्य सान्द्रता की ${O_2}$ तथा अधिक $CO$ वाली वायु फेंफड़ों में लेता है फिर भी घुटन महसूस होती है क्योंकि

  • [AIIMS 1993]
  • A

    $CO$,${O_2}$ से क्रिया करके इसकी प्रतिशत मात्रा वायु में कम कर देती है

  • B

    हीमोग्लोबिन ${O_2}$ के स्थान पर $CO$ से संयोग कर लेती है, यह उत्पाद विघटित नहीं होता है

  • C

    $CO$ डायफ्राम तथा इन्टरकॉस्टल पेशियों को प्रभावित करती है

  • D

    $CO$ फेफड़ों की तन्त्रिका को प्रभावित करती है

Similar Questions

संश्लेषित दवा जो संरचनात्मक रूप से एड्रीनेलिन के समान होती है

भार कम करने के उद्देश्य से भूख कम करने तथा चुस्ती-फुर्ती बढ़ाने के लिये उपयोग में आने वाली औषधि है

क्या आप ऐसा सोचते हैं कि मित्रगण किसी को ऐल्कोहल/डंग सेवन के लिए प्रभावित कर सकते हैं ? यदि हाँ, तो व्यक्ति ऐसे प्रभावों से कैसे अपने आपको बचा सकते हैं ?

नारकोटिक औषधियाँ क्या हैं

हिपेटाइटिस-$B$ का वैक्सीन है