नगर परिषद् में चार पुरुष व छ: स्त्रयाँ हैं। यदि एक समिति के लिए यादृच्छया एक परिषद् सदस्य चुना गया है तो एक स्त्री के चुने जाने की कितनी संभावना है ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

There are four men and six women on the city council.

As one council member is to be selected for a committee at random, the sample space contains $10(4+6)$ elements.

Let A be the event in which the selected council member is a woman.

Accordingly, $n ( A )=6$

$\therefore P ( A )=\frac{\text { Number of outcomes favourable to } A }{\text { Total number of possible outcomes }}=\frac{n( A )}{n( S )}=\frac{6}{10}=\frac{3}{5}$

Similar Questions

एक घटना $A$ के घटित होने की प्रायिकता $0.5$ है तथा $B$ के घटित होने की प्रायिकता $0.3$ है। यदि $A$ तथा $B$ परस्पर अपवर्जी घटनाएँ हों, तो न तो $A$ और न ही $B$ के घटित होने की प्रायिकता है

  • [IIT 1980]

एक पासा को बार-बार तब तक फेंका जाता है जब तक उस पर $6$ प्रकट न हो जाए। इस परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि क्या है ?

ताश के $52$ पत्तों की एक भली-भाँति फेंटी गई गड़ी में से एक पत्ता निकाला गया है। निकाले गए पत्ते की प्रायिकता ज्ञात कीजिए यदि

पत्ता इक्का नहीं है

एक संख्या को समुच्चय (set) $\{1,2,3, \ldots, 2000\}$ से यादृच्छया (randomly) चुना जाता है। मान लीजिए कि $p$ चुनी गयी संख्या के $3$ का गुणज (multiple) अथवा $7$ का गुणज होने की प्रायिकता (probability) है। तब $500 p$ का मान. . . . .है।

  • [IIT 2021]

तीन आदमी एक समस्या पर स्वतन्त्र रूप से कार्य करते हैं। उनके द्वारा समस्या को हल करने की प्रायिकतायें क्रमश: $\frac{{1}}{{3}} , \frac{{1}}{{4}}$ व $\frac{{1}}{{5}}$ हैं, तो किसी के द्वारा समस्या न हल होने की प्रायिकता है