नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए दर नियम $k\;[A]\;[B]$ व्यंजक से व्यक्त किया जाता है

$A + B \rightarrow$ उत्पाद

$A$ की सान्द्रता का मान $0.1$ मोल पर रखते हुए यदि $B$ की सान्द्रता $0.1$ से बढ़ाकर $0.3$ मोल कर दी जाती है तो दर स्थिरांक होगा।

  • [JEE MAIN 2016]
  • A

    $3k$

  • B

    $9k$

  • C

    $k/3$

  • D

    $k$

Similar Questions

एथिल एसीटेट के जल-अपघटन को दर्शाने वाला समीकरण है

 $C{H_3}COO{C_2}{H_5} + NaOH \to C{H_3}COONa + {C_2}{H_5}OH$

प्रयोग द्वारा पाया गया कि इस अभिक्रिया के लिये

  $\frac{{dx}}{{dt}} = k[C{H_3}COO{C_2}{H_5}]\,[NaOH]$ है, तब अभिक्रिया है

$A$ तथा $B$ के मध्य अभिक्रिया $A$ के प्रति प्रथम तथा $B$ के प्रति शून्य कोटि की है। निम्न तालिका में रिक्त स्थान भरिए।

प्रयोग $[ A ] / mol\, ^{-1}$ $[ B ] / mol\, ^{-1}$ प्रारंभिक वेग $/$ $mol$ $L^{-1}$ $min$ $^{-1}$
$I$ $0.1$ $0.1$ $2.0 \times 10^{-2}$
$II$ - $0.2$ $4.0 \times 10^{-2}$
$III$ $0.4$ $0.4$ -
$IV$ - $0.2$ $2.0 \times 10^{-2}$

यौगिक $\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$, परिवर्तन के लिए वेग स्थिरांक का मान $4.6 \times 10^{-5} \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$ है तो अभिक्रिया की कोटि__________ है।

  • [JEE MAIN 2023]

डाईएजोनियम लवण निम्न प्रकार से विघटित होता है

${C_6}{H_5}N_2^ + C{l^ - } \to {C_6}{H_5}Cl + {N_2}$

${0\,^o}C$ ताप पर लवण की प्रारम्भिक सान्द्रता को दुगना कर देने पर ${N_2}$ का निष्कासन दुगना हो जाता है। अत: यह अभिक्रिया है

अभिकारक $ X$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि  $2 $ है