वह प्रक्रिया जिसके द्वारा $ac$, $dc$ में बदलती है, कहलाती है
शुद्धिकरण
आवर्धन
दिष्टकरण
धारा आवर्धन
यदि एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज को समीकरण $E = 141\,sin\, (628\,t),$ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, तब वोल्टेज का वर्ग माध्य मूल मान एवं आवृत्ति क्रमश: होंगे
हमारे पास समान लम्बाई की कॉपर की दो केबल है एक में केवल $A$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल का तार है तथा द्वितीय में प्रत्येक $A / 10$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के $10$ तार है जब इसमें $A.C.$ तथा $D.C.$ प्रवाहित होती है श्रेष्ट दक्षता के लिए सही केबल चुनिए।
एक $ac$ स्रोत से जुडे़ $LCR$ परिपथ का कौन सा अवयव ऊर्जा व्यय करता है
यदि तात्कालिक धारा का मान $i = 4\cos \,(\omega \,t + \phi )$ ऐम्पियर है, तो धारा का वर्ग माध्य मूल होगा
एक $280$ ओम् प्रतिरोध के विद्युत बल्ब को $200$ वोल्ट की विद्युत लाइन से जोड़ा गया है। बल्ब में प्रवाहित धारा का शिखर मान होगा