किसी खाद्य श्रृंखला में चार या पॉंच से अधिक पोषण स्तर नहीं होते क्योंकि
उत्पादक द्वारा उत्पन्न खाद्य सीमित मात्रा में होता है
उत्पादक द्वारा मांग ज्यादा होती है
प्रत्येक पोषण स्तर के बीच स्थानान्तरण में $ 90\% $ भोजन, ऊष्मा के रूप में नष्ट हो जाती है
अपघटक की सक्रियता मंद होती है
सायवरबियाटिक $(Cyberviatic) $ किससे संबंधित है
एक निश्चित क्षेत्र में प्राथमिक उत्पादकों की संख्या सर्वाधिक होगी
उस आहार श्रुंखला क्या कहते हैं जिसमें सूक्ष्माणु उत्पादक समुदाय के ऊर्जा प्रचुर यौगिकों को तोड़ते हैं
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का क्रम निम्नानुसार होगा :
जीवित तंत्र में ऊर्जा प्रवाह और ऊर्जा का रूपान्तरण किसके द्वारा निश्चित होता है