एक साबुन के बुलबुले को ऋण आवेश दिया गया है, तो उसकी त्रिज्या
कम हो जाती है
बढ़ जाती है
अपरिवर्तित रहती है
जानकारी अपूर्ण होने से कुछ भी नहीं कह सकते
$1.6\,C$ आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से जोड़ा जाये तो पृथ्वी से वस्तु की ओर इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है। इसका तात्पर्य है कि वस्तु
जब काँच की छड़ को रेशम के टुकड़े से रगड़ते हैं तो दोनों पर आवेश आ जाता है। इसी प्रकार की परिघटना का वस्तुओं के अन्य युग्मों में भी प्रेक्षण किया जाता है। स्पष्ट कीजिए कि यह प्रेक्षण आवेश संरक्षण नियम से किस प्रकार सामंजस्य रखता है।
प्रोटॉनों के कारण $500\,cc$ जल पर कितना आवेश होगा
जब किसी उदासीन धातु प्लेट से ${10^{19}}$ इलेक्ट्रॉन निकाल लिये जाये तो इस पर विद्युत आवेश होगा