गर्भनिरोधक 'सहेली'

  • [NEET 2018]
  • A

    एक पश्च-मैथुन गर्भनिरोधक है ।

  • B

    मादाओं में एस्ट्रोजन की सांद्रता को बढ़ाती है एवं अंडोत्सर्ग को रोकती है ।

  • C

    एक $IUD$ है ।

  • D

    गर्भाशय में एस्ट्रोजन ग्राही को अवरुद्ध करती है एवं अंडों के रोपण को रोकती है ।

Similar Questions

जनन ग्रंथि को हटाना गर्भ निरोधकों का विकल्प नहीं माना जा सकता है ? क्यों ?

जैली तथा क्रीम का परिवार नियोजन में क्या कार्य होता है

शुक्रवाहिका के एक खण्ड को चिकित्सा द्वारा काटना तथा कटे हुये सिरों को बाँधने की क्रिया क्या कहलाती है

दैनिक खानेवाली गर्भ निरोधक गोली कौनसी है

किसकी अनुमति के बिना प्रोजेस्टेरॉन युक्त गर्भनिरोधक गोलियाँ गर्भावस्था को रोक देती है