दो पांसों को एक साथ फेंकने पर योग $3$ या $5$ या $11$ आने की प्रायिकता है

  • A

    $\frac{5}{{36}}$

  • B

    $\frac{1}{9}$

  • C

    $\frac{2}{9}$

  • D

    $\frac{{19}}{{36}}$

Similar Questions

एक समुच्चय $S$ में 7 अवयव हैं। $S$ का एक अरिक्त उपसमुच्चय $A$ तथा $S$ का एक अवयव $x$, यादृच्छया चुने गए, तो $x \in A$ की प्रायिकता है

  • [JEE MAIN 2014]

यदि $P(A) = 0.65,\,\,P(B) = 0.15,$ तो $P(\bar A) + P(\bar B) = $

$2$ पांसों पर एक साथ द्विक ($Doublet$) आने की प्रायिकता है

$52$ ताशों की एक गड्डी से दो ताश निकाले जाते हैं। निकाले गये ताशों में कम से कम एक इक्का  होने की प्रायिकता है

एक थैले में $30$ गेंदें हैं जिनको $1$ से $30$ संख्या दी गयी है। एक गेंद को यादृच्छिक रूप से निकालने पर गेंद की संख्या $5$ या $7$ का गुणक होने की प्रायिकता होगी