उपार्जित प्रतिरक्षा के विषय में गलत कथन का चयन करो :

  • [NEET 2022]
  • A

    उसी रोगजनक से दोबारा सामना होने पर पूर्ववृत्तीय अनुक्रिया होती है

  • B

    पूर्ववृत्तीय अनुक्रिया प्रथम मुठभेड़ की स्मृति के कारण होती है

  • C

    उपार्जित प्रतिरक्षा जन्म के समय उपस्थित अविशिष्ट प्रकार की रक्षा है

  • D

    जब हमारे शरीर का पहली बार किसी रोगजनक से सामना होता है तब प्राथमिक अनुक्रिया उत्पन्न होती है।

Similar Questions

$RBC$ का ग्रेवयार्ड (कब्रिस्तान) है

सुरक्षा की द्वितीय पंक्ति कौनसी होती है

विभिन्न बीमारियों की सुरक्षात्मक विधि की प्रतिरक्षी क्रियायें क्या कहलाती हैं

एण्टीबॉडीज किसमें बनती हैं

$T$-कोशिकायें एक प्रकार की लिम्फोसाइट्स होती हैं जो कि कोशिकीय प्रतिरक्षा उत्पन्न करती हैं ये कोशिकायें किससे उत्पन्न होती हैं