किसी विशेष औषधि पर शारीरिक एवं मानसिक निर्भरता क्या कहलाती है
नारकोसिस
साइकोसिस
एपीलेप्सी
व्यसन $(Addiction)$
सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित करो।
सूची $I$ | सूची $II$ |
$A$. हिरोइन | $I$. हृद वाहिका तंत्र पर प्रभाव |
$B$. मैरिजुआना | $II$. शरीर के प्रकार्यों को धीमा करना |
$C$. कोकेन | $III$. दर्दनिवारक |
$D$. मॉर्फीन | $IV$. डोपेमीन के परिवहन में बाचा |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करो।
आपके विचार से किशोरों को ऐल्वफोहाॅल या ड्रग के सेवन के लिए क्या प्रेरित करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है ?
संश्लेषित दवा जो संरचनात्मक रूप से एड्रीनेलिन के समान होती है
भार कम करने के उद्देश्य से भूख कम करने तथा चुस्ती-फुर्ती बढ़ाने के लिये उपयोग में आने वाली औषधि है
ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहाॅल या ड्रग लेना शुरू कर देता है तो उस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है ? अपने अध्यापक से चर्चा कीजिए।