सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित करो। 

सूची $I$ सूची $II$
$A$. हिरोइन $I$. हृद वाहिका तंत्र पर प्रभाव
$B$. मैरिजुआना $II$. शरीर के प्रकार्यों को धीमा करना
$C$. कोकेन $III$. दर्दनिवारक
$D$. मॉर्फीन $IV$. डोपेमीन के परिवहन में बाचा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]
  • A

    A-III, B-IV, C-I, D-II

  • B

    A-II, B-I, C-IV, D-III

  • C

    A-I, B-II, C-III, D-IV

  • D

    A-IV, B-III, C-II, D-I

Similar Questions

तम्बाकू की आदत निम्न से होती है

ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहाॅल या ड्रग लेना शुरू कर देता है तो उस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है ? अपने अध्यापक से चर्चा कीजिए।

कैफीन, एम्फीटेमिन एवं कोकीन किस प्रकार की औषधियाँ होती है

हीमोग्लोबिन की सबसे अधिक बन्धुता है

अफीम, मॉर्फीन, हेरोइन, पेथीडीन तथा मेथेडोन को सामूहिक रूप से क्या कहते हैं