$64$ कोडॉन्स में से $61$ कोडॉन्स $20$ अमीनो अम्ल को कोड करते हैं यह कहलाता है
कोडॉन की वॉबलिंग
जीन का अतिव्यापन
कोडॉन्स की सार्वत्रिकता
जेनेटिक कोड का हृास
कथन $I :$ प्रकूट $'AUG'$ मीथियोनीन एवं फेनिल-ऐलानिन का कूट लेखन करता है।
कथन $II :$ $' AAA'$ एवं $'AAG'$ दोनों प्रकूट ऐमीनो अम्ल लाइसिन का कूट लेखन करते हैं।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो।
आनुवांशिक कोड में तीन क्षारकों का विन्यास किसे प्रदर्शित करता है
एक कोड के द्वारा सदैव एक ही एमीनो अम्ल को कोडित करने के लक्षण को कहते हैं
$t-RNA$ के बारे में असत्य क्या है
निम्न दिये गये युग्मों में से सही मेल करने वाले कोडोन और उनके द्वारा कोडित अमीनो अम्ल को पहचानिये