अभिक्रिया कोटि का निर्धारण निम्न द्वारा किया जाता है

  • A

    दाब

  • B

    ताप

  • C

    आण्विकता

  • D

    क्रियाकारक पदार्थ की सापेक्षिक सान्द्रता

Similar Questions

अभिक्रिया $2A + B \to $ उत्पाद, में दोनों अभिकारकों का सान्द्रण दुगना करने पर दर $8$ गुना बढ़ जाती है तथा केवल $B$  का सान्द्रण दुगना करें तो दर दुगनी होती है तो अभिक्रिया के लिये दर नियम है

किसी गैसीय यौगिक $A$ की अर्धआयु $240\,s$ है जब प्रारम्भिक गैस दाब $500\,Torr$ था। जब दाब $250\,Torr$ था तो अर्ध आयु को $4.0$ मिनट पाया गया था। अभिक्रिया की कोटि है ....... (निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2022]

किसी अभिक्रिया के लिये समय $t$ और $\log (a - x)$ के मध्य खींचा गया ग्राफ एक सरल रेखा हो तो उस अभिक्रिया की कोटि है

अभिक्रिया $2A + {B_2} \to 2AB$ के लिये प्रायोगिक आँकड़े हैं

Exp.

$[A]_0$

$[B]_0$

Rate (mole $s^{-1}$)

$(1)$

$0.50$

$0.50$

$1.6 \times {10^{ - 4}}$

$(2)$

$0.50$

$1.00$

$3.2 \times {10^{ - 4}}$

$(3)$

$1.00$

$1.00$

$3.2 \times {10^4}$

ऊपर दिये गये आँकड़ों के लिये दर समीकरण है

  • [AIPMT 1997]

अभिक्रिया $RCl + NaOH(aq) \to ROH + NaCl$ के लिये दर-नियम, दर $ = {K_1}[RCl]$ द्वारा दिया गया है, तो अभिक्रिया की दर होगी

  • [IIT 1988]