छुटियों में वीना ने चार शहरों $A , B , C$ और $D$ की यादृच्छया क्रम में यात्रा की। क्या प्रायिकता है कि उसने
$A$ की या तो सबसे पहले या दूसरे स्थान पर यात्रा की ?
$S=\left\{\begin{array}{l} ABCD , ABDC , ACBD , ACDB , ADBC , ADCB , \\ BACD , BADC , BDAC , BDCA , BCAD , BCDA \\ CABD , CADB , CBDA , CBAD , CDAB , CDBA , \\ DABC , DACB , DBCA , DBAC , DCAB , DCBA \end{array}\right.$
Let $H$ be the event "she visits A either first or second"
$H=\left\{\begin{array}{r} ABCD , ABDC , ADBC , ACDB , ADBC , ADCB , \\ BACD , BADC , CABD , CADB , DABC , DACB ,\end{array}\right\}$
$So , n ( H )=12$
$P(H)=\frac{n(H)}{n(S)}$ $=\frac{12}{24}=\frac{1}{2}$
प्रथम $10$ प्राकृतिक संख्याओं में से एक प्राकृतिक संख्या का चयन किया जाता है, तो संख्या के विषम एवं पूर्ण वर्ग होने की प्रायिकता है
एक पासा फेंका जाता है। निम्नलिखित घटनाओं का वर्णन कीजिए:
$C:$ संख्या $3$ का गुणज है।
ज्ञात किजऐ $B \cup C$
$A$ तथा $B$ क्रमश: एक सिक्का उछालते हैं, जो पहले शीर्ष प्राप्त करता है वही जीतता है। यदि $A$ प्रारम्भ करता हो तो उसके जीतने की प्रायिकता है
एक ताश की अच्छी तरह से फेटी गयी गड्डी में से दो ताश यदृच्छया बिना प्रतिस्थापन के निकाले जाते हैं। उनमें से एक पान का पत्ता होने की प्रायिकता है
ताश के $52$ पत्तों की एक गड्डी में से दो पत्ते एक एक करके बिना प्रतिस्थापित किए निकाले जाते हैं। पहले खींचे गए पत्ते के बादशाह तथा दूसरे के बेगम होने की प्रायिकता है