निम्न में से किस युग्म के दो अणुओं का बन्ध क्रम समान है
${N_2},O_2^{2 + }$
${N_2}$, $O_2^ - $
$N_2^ - $, ${O_2}$
$O_2^ + $, ${N_2}$
निम्न में से किसकी बन्ध लम्बाई न्यूनतम है
निम्नलिखित में से कौन प्रतिचुम्बकीय है
अभिकथन और तर्क को समझकर सही विकल्प चुनिए।
अभिकथन : हाइड्रोजन के आबंधी आण्विक कक्षक में इलेक्ट्रॉन घनत्व नाभिकों के बीच बढ़ा हुआ होता है।
तर्क : आबंधी आण्विक कक्षक $\psi_{ A }+\psi_{ B }$ है जो संयोजी इलेक्ट्रॉन तरंगों का विनाशी व्यतिकरण दर्शाता है।
एक तत्व का परमाणु क्रमांक $26$ है। तत्व दर्शाता है
$O _{2}^{-}$आयन की आबंध कोटि एवं चुम्बकीय व्यवहार है, क्रमशः