यदि एक $ac$ सप्लाई का वोल्टेज $220 V$ है। एक धनात्मक अर्धचक्र के लिए औसत वि.वा बल का मान .......$V$ होगा
$198$
$386$
$256$
इनमें से कोई नही
प्रत्यावर्ती धारा ${i}=\left\{\sqrt{42} \sin \left(\frac{2 \pi}{{T}} {t}\right)+10\right\} {A}$ एम्पियर दी गयी है। धारा का वर्ग माध्य मूल मान $......$ एम्पियर है।
भारतवर्ष में प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति होती......$Hz$ है
सुमेलित करें
धारायें वर्ग माध्य मूल मान
(1) ${x_0}\sin \omega \,t$ (i)$ x_0$
(2) ${x_0}\sin \omega \,t\cos \omega \,t$ (ii) $\frac{{{x_0}}}{{\sqrt 2 }}$
(3)${x_0}\sin \omega \,t + {x_0}\cos \omega \,t$ (iii)$\frac{{{x_0}}}{{(2\sqrt 2 )}}$
प्रत्यावर्ती धारा के शिखर मान तथा वर्ग माध्य मूल मान का अनुपात होगा
एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज की आवृत्ति $50$ चक्र प्रति सैकण्ड है एवं आयाम $120\, V $ है तब वोल्टेज का $ r.m.s.$ मान .......$V$ है