यदि $ ‘a’ $ प्रारम्भिक सान्द्रता, $ ‘n’ $ अभिक्रिया की कोटि और $T $ अर्द्ध-आयुकाल है, तब
$T \propto {a^{n - 1}}$
$T \propto {a^n}$
$T \propto \frac{1}{{{a^n}}}$
$T \propto \frac{1}{{{a^{n - 1}}}}$
प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिये विशिष्ट दर स्थिरांक निर्भर करता है
जब अभिक्रिया अग्र दिशा में चल रही है
कुछ द्विआण्विक अभिक्रियायें जो प्रथम कोटि अभिक्रिया का अनुसरण करती हैं, कहलाती हैं
अभिक्रिया जिसमें निम्न क्रियाविधि होती है, की कोटि होगी
$(i)$ ${A_2} \to A + A$ (तीव्र)
$(ii)$ $A + {B_2} \to AB + B$ (मंद)
$(iii)$ $A + B \to $ (तीव्र)
किसी अभिक्रिया की दर $(dc/dt)$ विभिन्न समय के लिये निम्नांकित है
समय दर (मोल लीटर$^{-1}$ सेकण्ड$^{-1}$)
$0$ $2.8 \times {10^{ - 2}}$
$10$ $2.78 \times {10^{ - 2}}$
$20$ $2.81 \times {10^{ - 2}}$
$30$ $2.79 \times {10^{ - 2}}$
अभिक्रिया है