प्रतिरक्षा के संदर्भ में गलत कथन को पहचानिए
भ्रूण माता से कुछ प्रतिरक्षी प्राप्त करता है, यह निष्क्रिय प्रतिरक्षा का उदाहरण है।
जब परपोषी का शरीर (जीवित अथवा मृत ) प्रतिजन के संपर्क में आता है और उसके शरीर में प्रतिरक्षी उत्पन्न होते हैं। इसे " सक्रिय प्रतिरक्षा" कहते हें ।
जब बने बनाए प्रतिरक्षी प्रत्यक्ष रूप से दिए जाते हैं, इसे "निष्ष्किय प्रतिरक्षा ' कहते हैं।
सक्रिय प्रतिरक्षा जल्दी होती है और पूर्ण प्रतिक्रिया देती है।
सक्रिय प्रतिरक्षण किससे मिलती है
लसीका नोड तथा ग्रंथी किसमें सहायक होती है
एक अणु जो कि प्रतिरक्षण उत्पन्न करता है
निम्न में कौन स्वप्रतिरक्षा विकार हैं ?
$A$. माइस्थेनिया ग्रेविस $B$. रूमैटैओयड संधि शोथ $C$. गाउट $D$. पेशीय दुष्षोषण $E$. सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमैटोसस (एस एल ई)
निम्न विकल्पों से सबसे सही उत्तर का चयन करो:
कौन सा एक स्वप्रतिरक्षी रोग है