नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $I$ : मृदूतक सजीव लेकिन श्लेषोतक मृत ऊतक है।
कथन $II$ : जिम्नोस्पर्म्स (अनावृतबीजियों) में दारू वाहिकाएं नहीं होती हैं लेकिन दारू वाहिकाओं की उपस्थिति एन्जियोस्पर्म्स (आवृतबीजियों) की विशेषता है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनिए:
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों असत्य हैं।
कथन $I$ सत्य है लेकिन कथन $II$ असत्य है।
कथन $I$ असत्य है लेकिन कथन $II$ सत्य है।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों सत्य हैं।
निम्न में से कौनसा जीवित कोशिका टोटीपोटेन्ट नहीं होता
जब प्रोटोजायलम परिधि की ओर विकसित होती है, तो इसे कहते हैं
वेसल्स तथा कम्पेनियन कोशिकायें दोनों ही अनुपस्थित होती हैं