नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन $I:$ प्रोकैरियोटिकों में धनात्मक आवेशित डीएनए कुछ ऋणात्मक आवेशित प्रोटीनों के साथ बंधकर एक क्षेत्र जिसे केन्द्रकाम कहते हैं, में रहता है।

कथन $II:$ युकैरियोटों में ऋणात्मक आवेशित डीएनए धनात्मक आवेशित हिस्टोन अष्टक के चारों ओर लिपटकर न्यूक्लियोसोम बनाता है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]
  • A

    कथन $I$ असत्य है लेकिन कथन $II$ सत्य है।

  • B

    दोनों कथन $I$ एवं $II$ सत्य हैं।

  • C

    दोनों कथन $I$ एवं $II$ असत्य हैं।

  • D

    कथन $I$ सत्य है लेकिन कथन $II$ असत्य है।

Similar Questions

विषाणुओं में $RNA$ द्वारा $DNA$ बनने में कौन-सा एन्जाइम प्रयोग में आता है

वह पदार्थ जो दो पीढ़ियों के मध्य संयोजी कड़ी का कार्य करता है

यदि एक डबल स्ट्रेण्डेड $DNA$ अणु में $1,00,000$ क्षार, युग्म है तो उस $DNA$ अणु की लंबाई क्या होगी

निम्न में क्षारीय एमीनो अम्ल को पहचानिए।

  • [NEET 2020]

निम्न में से कौन सा हिस्टोन, न्यूक्लियोसोम के कोर कण में अनुपस्थित होता है