अनुवांशिक कूट में होते हैं

  • [AIPMT 1988]
  • A

    $4$ कोडॉन्स, प्रत्येक में दो न्यूक्लियोटाइड्स

  • B

    $16$ कोडॉन्स, प्रत्येक में चार न्यूक्लियोटाइड्स

  • C

    $64$ कोडॉन्स, प्रत्येक में दो न्यूक्लियोटाइड्स

  • D

    $64$ कोडॉन्स, प्रत्येक में तीन न्यूक्लियोटाइड्स

Similar Questions

कथन $I :$ प्रकूट $'AUG'$ मीथियोनीन एवं फेनिल-ऐलानिन का कूट लेखन करता है।

कथन $II :$ $' AAA'$ एवं $'AAG'$ दोनों प्रकूट ऐमीनो अम्ल लाइसिन का कूट लेखन करते हैं।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2021]

$DNA$ की व्यवस्था में ट्रिपलेट बेस $AAC\ GAC\ AGC\ GGC\ ACA\ AAA$. क्रम में हैं। म्यूटेशन के कारण प्रथम बेस डीलिट $(Delete)$ हो जाता है, तब इसका समान प्रभाव $DNA$ खण्ड की कोडिंग पर क्या होगा।

  • [AIIMS 1980]

आनुवांषिक कूट की शब्दावली में $64$ कोडॉन्स क्यों हैं

  • [AIPMT 1990]

$t-RNA$ के बारे में असत्य क्या है

  • [AIIMS 2003]

जेनेटिक कोड को विलोपन कोड भी कहते हैं क्योंकि