चार बिंदु आवेश $q_{ A }=2 \mu C , q_{ B }=-5 \mu C , q_{ C }=2 \mu C$ तथा $q_{ D }=-5 \mu C , 10 cm$ भुजा के किसी वर्ग $ABCD$ के शीर्षों पर अवस्थित हैं। वर्ग के केंद्र पर रखे $1 \mu C$ आवेश पर लगने वाला बल कितना है?
The given figure shows a square of side $10\, cm$ with four charges placed at its corners. $O$ is the centre of the square. Where, (Sides) $AB = BC = CD = AD =10\, cm$
(Diagonals) $AC = BD =10 \sqrt{2}\, cm$
$AO = OC = DO = OB =5 \sqrt{2} \,cm$
A charge of amount $1 \,\mu\, C$ is placed at point $O$
Force of repulsion between charges placed at corner $A$ and centre $O$ is equal in magnitude but opposite in direction relative to the force of repulsion between the charges placed at corner $C$ and centre $O$. Hence, they will cancel each other. Similarly, force of attraction between charges placed at comer $B$ and centre $O$ is equal in magnitude but opposite in direction relative to the force of attraction between the charges placed at corner $D$ and centre $O$. Hence, they will also cancel each other. Therefore, net force caused by the four charges placed at the corner of the square on $1 \,\mu\, C$ charge at centre $O$ is zero.
एक समबाहु त्रिभुज, जिसका केन्द्र मूल बिन्दु (origin) है. के तीनो शीर्षो पर तीन $+ q$ समान आवेश रखे गए है। उन्हें एक प्रत्यानयन बल (restoring force) $f(r)=$ $kr$. जिसकी दिशा मूल बिन्दु की तरफ है और $k$ एक नियतांक है, के द्वारा साम्यावस्था (equilibrium) में रखा गया है। मूल बिन्दु से इन तीनों आवेशों की दूरी क्या होगी?
दो इलेक्ट्रॉन एक दूसरे से $1\,\mathop A\limits^o $ की दूरी पर हैं। इनके बीच कूलॉम बल होगा
हाइड्रोजन परमाणु में, $r$ त्रिज्या की कक्षा में एक इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारो ओर चक्कर लगाता है इनके मध्य कूलॉम बल $\vec F$ है:
(जहाँ $K = \frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}$)
चित्रानुसार एक आवेश $+q$ ' $L$ 'आकार की भूसम्पर्कित एक चालक पट्टी के दोनों भागों से ' $d$ ' दूरी पर स्थित है. आवेश $+q$ पर कार्यरत बल
$R$ त्रिज्या के वृत्त पर $q$ परिमाण के $12$ घनात्मक आवेश समान दूरी पर रखे गए। एक $+Q$ आवेश को केन्द्र में रखा गया। यदि $q$ आवेशों में से एक को निकाल दिया जाए तो $Q$ पर बल क्या होगा ?