दुर्बल अम्ल $HA$ का वियोजन स्थिरांक ${10^{ - 9}}$ है, तो इसके $0.1\, M $ विलयन की $\,\,pOH$ होगी

  • [AIPMT 1989]
  • A

    $10$

  • B

    $3$

  • C

    $11$

  • D

    $9$

Similar Questions

$0.05\, M$ अमोनिया विलयन की आयनन मात्रा तथा $pH$ ज्ञात कीजिए। अमोनिया के आयनन-स्थिरांक का मान तालिका $7.7$ में दिया गया है। अमोनिया के संयुग्मी अम्ल का आयनन स्थिरांक भी ज्ञात कीजिए।

वह यौगिक जिसके जलीय विलयन का $pH$ मान सर्वाधिक होगा

प्रायोगिक ताप पर एसीटिक अम्ल के $p{K_a}$ का मान $ 5$  है। $0.1\,\,M$ सोडियम एसीटेट विलयन के जल अपघटन का प्रतिशत होगा

दुर्बल अम्ल के लिए असत्य कथन है

यह मानते हुए कि हाइड्रोलेसिस का क्रमांक (डिग्री) न्यून है, सोडियम ऐसीटेट के $0.1\; M$ विलयन $\left( K _{ a }=1.0 \times 10^{-5}\right)$ का $pH$ होगा।

  • [JEE MAIN 2014]