दुर्बल अम्ल के लिए असत्य कथन है

  • A

    इसका वियोजन स्थिरांक निम्न है

  • B

    इसका $p{K_a}$ बहुत निम्न है

  • C

    यह आंशिक वियोजित होता है

  • D

    इसके सोडियम लवण का विलयन जल में क्षारीय होता है

Similar Questions

दुर्बल एकप्रोटिक अम्ल के $ 0.1\, M$  विलयन का $1\% $ आयनन हुआ है तो विलयन का $pH$ होगा

$0.05\, M$ अमोनिया विलयन की आयनन मात्रा तथा $pH$ ज्ञात कीजिए। अमोनिया के आयनन-स्थिरांक का मान तालिका $7.7$ में दिया गया है। अमोनिया के संयुग्मी अम्ल का आयनन स्थिरांक भी ज्ञात कीजिए।

यदि लेक्टिक अम्ल का $\mathrm{pKa}, 5$ है तो $25^{\circ} \mathrm{C}$ पर $0.005 \mathrm{M}$ केल्शियम लेक्टेट विलयन की $\mathrm{pH}$ $\times 10^{-1}$ है। (निकटतम पूर्णाक)

  • [JEE MAIN 2023]

एक दुर्बल अम्ल $HA,$ के लिए ओस्टवॉल्ड तनुता नियम को व्यक्त करने वाला समीकरण है

$0.1 \,M$ एसीटिक अम्ल विलयन का $pH$ $= 3$  है । अम्ल का वियोजन स्थिरांक होगा