$0.08\, M$ हाइपोक्लोरस अम्ल $(HOCl)$ के विलयन के $pH$ की गणना कीजिए। अम्ल का आयनन स्थिरांक $2.5 \times 10^{-5}$ है। $HOCl$ की वियोजन-प्रतिशतता ज्ञात कीजिए।
$HOCl(aq) + {H_2}O(l) \rightleftharpoons {H_3}{O^ + }(aq) + Cl{O^ - }(aq)$
Initial concentration $(M)$
$0.08$ $0$ $0$
Change to reach equilibrium concentration $(M)$
$-x$ $+x$ $+x$
equilibrium concentartion $( M )$
$0.08-x$ $x$ $x$
$K_{ a }=\left\{\left[ H _{3} O ^{+}\right]\left[ ClO ^{-}\right] /[ HOCl ]\right\}$
$=x^{2} /(0.08-x)$
As $x\,<\,<\,0.08,$ therefore $0.08 - x \simeq 0.08$
$x^{2} / 0.08=2.5 \times 10^{-5}$
$x^{2}=2.0 \times 10^{-6},$ thus, $x=1.41 \times 10^{-3}$
$\left[ H ^{+}\right]=1.41 \times 10^{-3} \,M$
Therefore
Percent dissociation
$ = \{ {[HOCl]_{{\rm{dissociated }}}}/{[HOCl]_{{\rm{initial }}}}] \times 100$
$=1.41 \times 10^{-3} \times 10^{2} / 0.08=1.76 \%$
$pH =-\log \left(1.41 \times 10^{-3}\right)=2.85$
दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार की उदासीनीकरण ऊष्मा, प्रबल अम्ल व प्रबल क्षार की उदासीनीकरण ऊष्मा से कम होती है क्योंकि
$0.05\, M$ अमोनिया विलयन की आयनन मात्रा तथा $pH$ ज्ञात कीजिए। अमोनिया के आयनन-स्थिरांक का मान तालिका $7.7$ में दिया गया है। अमोनिया के संयुग्मी अम्ल का आयनन स्थिरांक भी ज्ञात कीजिए।
$0.10\, M$ अमोनिया विलयन की $pH$ की गणना कीजिए। इस विलयन के $50\, mL$ को $0.10\, M$ के $HCl$ के $25.0 \,mL$ से अभिक्रिया करवाने पर $pH$ की गणना कीजिए। अमोनिया का वियोजन स्थिरांक $K_{ b }=1.77 \times$ $10^{-5}$ है।
$298\,K$ पर $C{H_3}COOH$ का $0.1\,M$ विलयन $1.34\%$ आयनीकृत होता है। एसीटिक अम्ल के लिये आयनन स्थिरांक ${K_a}$ होगा
$HCN$ के $0.1\,M\,HCN$ विलयन में $C{N^ - }$ का सान्द्रण है