कथन $(A):$ जब एक व्यक्ति उच्च तुंगता पर जाता है तब वह तुंगता बीमारी के लक्षण जैसे सांस लेने में कठिनाई एवं हुदय की धड़कन बढ़ना महसूस करता है।
कारण $(R) :$ उच्च तुंगता पर निम्न वायुमंडलीय दाब के कारण शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में निम्न विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करो।
दोनों $(A)$ एवं $(R)$ सत्य हैं एवं $(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$ की उचित व्याख्या है।
दोनों $(A)$ एवं $(R)$ सत्य हैं लेकिन $(R),(A)$ की उचित व्याख्या नहीं है।
$(A)$ सत्य है लेकिन $(\mathrm{R})$ असत्य है।
$(A)$ असत्य है लेकिन $(\mathrm{R})$ सत्य है।
पहाड़ों पर काफी नमी और जल होता है, फिर भी पौधे जीरोफाइट्स $(Xerophytes)$ होते हैं, क्योंकि
जाति का बायलॉजीकल कॉन्सेप्ट मुख्यत: आधारित होता है
लेटराइजेशन की क्रिया के फलस्वरूप हो जाता है
पौधे का जीवन अधिकांशत: किन गैसों पर आश्रित है