दिष्ट धारा के लिये प्रयुक्त अमीटर के द्वारा प्रत्यावर्ती धारा नहीं नाप सकते हैं, क्योंकि

  • [AIEEE 2004]
  • A

    प्रत्यावर्ती धारा, $dc$ अमीटर से प्रवाहित नहीं हो सकती है

  • B

    पूर्ण चक्र के लिए इसका माध्य मान शून्य होता है 

  • C

    $D.C.$ एमीटर खराब हो जाएगा।

  • D

    प्रत्यावर्ती धारा अपनी दिशा बदलती है

Similar Questions

एक प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान $6$ ऐम्पियर है तो धारा का वर्ग माध्य मूल मान होगा

प्रत्यावर्ती $ (ac)$ मुख्य $ 220\, volts$ का शिखर मान .......$volts$ होगा

एक जनरेटर के द्वारा उत्पन्न विभव $V = 240\,sin \,120\,t$ वोल्ट से दर्शाया गया है, जहाँ $t $ सैकण्ड में है। आवृत्ति और $r.m.s.$ वोल्टेज है

एक परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा का मान तप्त तार ऐम्पियरमापी द्वारा $10$ ऐम्पियर पढ़ा जाता है। उसका शिखर मान .....$A$ होगा

एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज की आवृत्ति $50$ चक्र प्रति सैकण्ड है एवं आयाम $120\, V $ है तब वोल्टेज का $ r.m.s.$ मान .......$V$ है