एक रेसिंग कार का एकसमान त्वरण $4\, m s ^{-2}$ है। गाति प्रारंभ करने के $10\, s$ पश्चात् वह कितनी दूरी तय करेगी ?
$100$
$50$
$200$
$400$
निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्थाएँ संभव हैं तथा प्रत्येक के लिए एक उदाहरण दें
$(a)$ कोई वस्तु जिसका त्वरण नियत हो परन्तु वेग शून्य हो।
$(b)$ कोई त्वरित वस्तु एकसमान चाल से गति कर रही हो।
$(c)$ कोई वस्तु किसी निश्चित दिशा में गति कर रही हो तथा त्वरण उसके लंबवत् हो।
किस अवस्था में किसी वस्तु के औंसत वेग का परिमाण उसकी औसत चाल के बराबर होगा ?
एक बस की गति $5\, s$ में $80\, km\, h ^{-1}$ से घटकर $60\, km \,h ^{-1}$ हो जाती है। बस का त्वरण ज्ञात कीजिए।
विस्थापन के लिए निम्न में कौन सही है ?
$(a)$ यह शून्य नहीं हो सकता है।
$(b)$ इसका परिमाण वस्तु के द्वारा तय की गई दूरी से अधिक है।
एक एथलीट वृत्तीय रास्ते, जिसका व्यास $200\, m$ है, का एक चक्कर $40\, s$ में लगाता है। $2\, min\, 20\, s$ के बाद वह कितनी दूरी तय करेगा और उसका विस्थापन क्या होगा ?