इक्कीसवीं जोड़ी के गुणसूत्रों के लिए त्रिसमसूत्री $(Trisomic)$ व्यक्ति होता है
क्लिनफेल्टर सिन्ड्रोम
डाउन्स सिन्ड्रोम
टर्नर सिन्ड्रोम
उपरोक्त में से कोई नहीं
तालिका $I$ को तालिका $II$ से मिलाइये तथा नीचे दिये गये कोड में से सही उत्तर चुनिये तालिका $I$ (सिंड्रोम)
$(1)$ पटाऊ सिंड्रोम
$(2)$ क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम
$(3)$ डाउन सिंड्रोम
$(4)$ टर्नर सिंड्रोम
तालिका $II$ (क्रोमोसोमल अनियमितता)
$(A)$ $44 + XXY = 47$
$(B)$ $44 + X = 4$5
$(C)$ $46 + 1 = 47$, क्रोमोसोम $13^{th}$
$(D)$ $46 + 1 = 47$, क्रोमोसोम $21^{st}$ कोड
दो से अधिक जीनोम या गुणसूत्रों के सेट की उपस्थिति कहलाती है
टर्नर सिन्ड्रोम में क्रोमोसोम संख्या होती है
यदि कोई व्यक्ति मानसिक व्याधियों से ग्रस्त तथा प्रबल असामाजिक व्यवहार वाला हो तो उसमें निम्न में से कौनसा सिन्ड्रोम होगा
किसमें लिंग गुणसूत्रों की संख्या सामान्य होती है