कौनसा लक्षण फेबेसियस पुष्पों की पहचान में सहायक है

  • A

    टेट्राडायनामस एंड्रोशियम

  • B

    इनफीरियर ओवरी (अण्डाशय)

  • C

    क्रूसीफॉर्म कोरोला

  • D

    वेक्सीलरी (ध्वजक) एस्टीवेशन

Similar Questions

चार बायदलों (सेपल्स़) का दो चक्रों में व्यवस्थित होना किस कुल की विशेषता है

फैबेसी कुल, सोलेनेसी और लिलिएसी से भिन्न है। पुंकेसर के संदर्भ में फैवेसी के उन लक्षणों को चुनिए जो सोलेनेसी या लिलिएसी में नहीं पाये जाते।

  • [NEET 2023]

पेपिलियोनेसी का प्रारूपिक पुष्पीय सूत्र होता है

  • [AIIMS 1985]

रेडिस (मूली) का वनस्पतिक नाम है

पेपीलियोनेसियस (तितलीनुमा) पुष्प में एक बड़ा दलध्वज $(Vexillium)$ दो पंखों को ढकता है और यह पंख कील $(Keel)$ को ढकतें हैं कोरोला का इस प्रकार का पुष्पदल विन्यास कहलाता है