फैबेसी कुल, सोलेनेसी और लिलिएसी से भिन्न है। पुंकेसर के संदर्भ में फैवेसी के उन लक्षणों को चुनिए जो सोलेनेसी या लिलिएसी में नहीं पाये जाते।
परिदल लग्न और द्विकोष्ठी परागकोश
द्विसंघी और द्विकोष्ठी परागकोश
बहु संघी और दललान पुंकेसर
एक संधी और एककोष्ठी परागकोश
चार बायदलों (सेपल्स़) का दो चक्रों में व्यवस्थित होना किस कुल की विशेषता है
सूरजमुखी (कम्पोजिटी) के रश्मिपुष्पक $(Ray\,\, florets)$ होते हेैं
पैराशूट समान पेपस (रोमगुच्छ) किसमें पाया जाता है
सूर्यमुखी पुष्प में पाये जाने वाले जिभिकाकार (लिग्यूलेट)/स्टार आकृति के दलपुंज (Corolla) होते है