एक चालक गोले की त्रिज्या $R$ है। इस पर $Q$ आवेश है। गोले के केन्द्र पर विधुत विभत तथा विधुत क्षेत्र क्रमशः हैं

  • [AIPMT 2014]
  • A

    $0 $, $\frac{Q}{{4\pi {\varepsilon _0}{R^2}}}$

  • B

    $\frac{Q}{{4\pi {\varepsilon _0}{R }}}$ ,$0$

  • C

    $\frac{Q}{{4\pi {\varepsilon _0}{R^{}}}}$ $,\frac{Q}{{4\pi {\varepsilon _0}{R^2}}}$

  • D

    $0,0$

Similar Questions

$Q$ आवेश से आवेशित, $R$ त्रिज्या के गोलीय चालक के अन्दर केन्द्र से $x$-दूरी पर विभव होगा

किसी चालक गोले के अन्दर विद्युत विभव

एकसमान बूँदे जिनकी संख्या $125$ है, प्रत्येक को $50$ वोल्ट विभव से आवेशित किया जाता है। अब इन्हें जोड़कर बनी नई बूँद का विभव ......$V$ होगा

एक समद्विबाहु त्रिभुज के $B$ व $C$ शीर्षों पर $ + \,q$ तथा $ - \,q$ आवेश रखे गये हैं शीर्ष $A$ पर विभव होगा

  • [AIIMS 2002]

$b$ भुजा वाले एक घन के प्रत्येक शीर्ष पर $q$ आवेश है। इस आवेश विन्यास के कारण घन के केंद्र पर विध्यूत विभव तथा विध्यूत क्षेत्र ज्ञात कीजए।