${N_2}$ तथा ${O_2}$ को क्रमश: $N_2^ + $ तथा $O_2^ + $ धनायन में परिवर्तित किया जाता है, निम्न में कौनसा कथन गलत है
${N_2}$में$N - N$बन्ध दुर्बल है
${O_2}$में$O - O$बन्ध कोटि बढ़ती है
${O_2}$में अनुचुम्बकत्व घटता है
$N_2^ + $प्रतिचुम्बकीय हो जाता है
निर्मित अणु कक्षक तथा संयुक्त होने वाले परमाणु कक्षकों के बीच ऊर्जा का अन्तर कहलाता है
$CaC _{2}$ के $C _{2}^{2-}$ आयन में आबन्धों की संख्या एवं प्रकार निम्न कौनसी है ?
$O _{2}^{2-}$ के सभी आबन्धन आण्विक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या ...........है। (निकटतम पूर्णांक में)
स्पीशीज के जिस युग्म में आबन्ध क्रम एक समान है वह है
अभिकथन और तर्क को समझकर सही विकल्प चुनिए।
अभिकथन : हाइड्रोजन के आबंधी आण्विक कक्षक में इलेक्ट्रॉन घनत्व नाभिकों के बीच बढ़ा हुआ होता है।
तर्क : आबंधी आण्विक कक्षक $\psi_{ A }+\psi_{ B }$ है जो संयोजी इलेक्ट्रॉन तरंगों का विनाशी व्यतिकरण दर्शाता है।