उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विध्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।
$(a)$ Thermal decomposition :
$\underset{Ferrous\,\,sulphate}{\mathop{2FeS{{O}_{4}}}}\,\,\xrightarrow{\Delta }$$\mathop {F{e_2}{O_{3(s)}}}\limits_{Ferric\,\,\,oxide} \, + \mathop {\,S{O_{2(g)}}}\limits_{Sulphur{\text{ }}dioxide\;} \, + \mathop {\,S{O_{3(g)}}}\limits_{Sulphur{\text{ }}trioxide} $
$(b)$ Decomposition by light :
$2AgC{l_{(s)}}\;\xrightarrow{{{\text{ Light }}}}\mathop {2A{g_{(s)}}}\limits_{Silver} + \mathop {C{l_{2(g)}}}\limits_{Chlorine} $
$(c)$ Decomposition by electricity :
$\mathop {2A{l_2}{O_{3(aq)}}}\limits_{Aluminium{\text{ }}oxide} \xrightarrow{{{\text{ Electricity }}}}\mathop {\;{\kern 1pt} 4A{l_{(s)}}}\limits_{Aluminium} + \mathop {3{O_{2(g)}}}\limits_{Oxygen} $
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
$(i)$ हाइड्रोजन $+$ क्लोरीन $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड
$(ii)$ बेरियम क्लोराइड $+$ ऐलुमीनियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फ़ेट $+$ ऐलुमीनियम क्लोराइड
$(iii)$ सोडियम $+$ जल $\rightarrow$ सोडियम हाइड्रॉक्साइड $+$ हाइड्रोजन
क्रियाकलाप में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।
ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :
$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन
श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।
वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?