जैव अणु के लिए कौन सा कथन सत्य है

  • A

    $DNA $ राइबोन्यूक्लियोटाइड का एक बहुलक है

  • B

    सभी कार्बोहाइड्रेट ग्लूकोज में विघटित हो जाते है

  • C

    $RNA$ एक सूत्रीय है एवं इसमें $ DNA $ की अपेक्षा एक भिन्न प्यूरीन क्षार होता है

  • D

    अमीनों अम्ल का क्रम प्रोटीन की प्राथमिक संरचना को निर्धारित करता है

Similar Questions

सिम्पेट्रिक स्पेशियेसन को क्या कहते हैं

जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत नस्ल के चयन द्वारा मानव प्रजाति का सुधार किस प्रक्रिया से करते है कहलाती है

  • [AIIMS 1997]

मानव के पूर्व एतिहासिक पूर्वज कौन थे जो कि प्लीस्टोसीन से पश्च-काल में रहते थे

कार्बनिक उद्विकास का परम स्रोत  क्या है

सर्वाधिक अध्ययन निम्न में से किस जीवाणु पादप संयोजन हेतु किया गया है

  • [AIPMT 2004]