निम्न में से कौनसा इस बात का प्रमाण नहीं है कि विदलन पद्धति अण्ड के साइटोप्लाज्म कारकों की तुलना में जायगोट के जीन्स द्वारा निर्धारित होता है
विदलन को प्रोटीन संश्लेषण अवरोधक पदार्थ के इन्जेक्शन द्वारा रोका जा सकता है
विदलन $RNA$ संश्लेषण अवरोधक पदार्थ के जायगोट में इन्जेक्शन द्वारा अप्रभावित रहता है
इन्टरस्पेसिफिक हाइब्रिड जायगोट सामान्य विदलन करता है परन्तु गेस्ट्रुलेशन के आरम्भ मे मृत हो जाता है
घोंघा सीपिया में प्रथम विदलन की दिशा मातृक जीनोटाइप द्वारा निर्धारित होती है
“भ्रूणीय विकास के लिये आर्गेनाइजर आवश्यक है” की अवधारणा प्रस्तुत की अथवा ऑर्गेनाइजर के सिद्धान्त के लिये किसको नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था
पीयूष ग्रन्थि उत्पत्ति होती है
सरीसृपों तथा पक्षियों के अण्डे होते हैं
उस अण्डे को जिसमें अण्डे के प्रत्येक भाग का भविष्य निश्चित होता है, कहते हैं
ब्लास्टोपोर पाया जाता है