निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

  • [NEET 2022]
  • A

    $C _{2}$ अणु में दो समभ्रंश $\pi$ आण्विक कक्षकों में चार इलेक्ट्रॉन होते हैं।

  • B

    $H _{2}^{+}$आयन में एक इलेक्ट्रॉन होता है।

  • C

    $O _{2}^{+}$आयन प्रतिचुंबकीय होता है।

  • D

    $O _{2}^{+}, O _{2}, O _{2}^{-}$और $O _{2}^{2-}$ के आबंध क्रम क्रमशः $2.5,2,1.5$ और $1$ हैं।

Similar Questions

एक डाईऑक्सीजन स्पीशीज का चुम्बकीय आघूर्ण $1.73 \,B.M$ है, यह हो सकती है :

  • [JEE MAIN 2020]

दो पाई तथा आधा सिग्मा आबन्ध निम्न में से किसमें उपस्थित हैं?

  • [JEE MAIN 2019]

$He_2^ + $अणु या आयन का बन्धक्रम है

$O _{2}^{2-}$ के सभी आबन्धन आण्विक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या ...........है। (निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2021]

निम्न में से कौनसे प्रक्रम में बंध क्रम बढ़ता है तथा अनुचुम्बकीय लक्षण परिवर्तित होकर प्रतिचुम्बकीय हो जाते हैं?

  • [JEE MAIN 2023]