निम्न का द्रव्यमान क्या होगा

$(a)$ $0.2$ मोल आक्सीजन परमाणु ?

$(b)$ $0.5$ मोल जल अणु ?

  • A

    $4.2 \,g$ और $10.0\, g$

  • B

    $3.2 \,g$ और $ 9.0\, g$

  • C

    $6.3 \,g$ और $ 9.0\, g$

  • D

    $5.5 \,g$ और $10.0\, g$

Similar Questions

एक अभिक्रिया में $5.3\, g$ सोडियम कार्बानेट एवं $6.0\, g$ एसीटिक अम्ल अभिकृत होते हैं। $2.2\, g$ कार्बन डाइऑक्साइड, $8.2\, g$ सोडियम एसीटेट एवं $0.9\, g$ जल उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं। इस अभिक्रिया द्वारा दिखाइए कि यह परीक्षण द्रव्यमान सरंक्षण के नियम के अनुरूप है।

सोडियम काबोनेट $+$ एसीटिक अम्ल $\rightarrow$ सोडियम एसीटेट $+$ कार्बन डाइऑकइड $+$ जल

निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए

$(a)$ एथाइन, $C _{2} H _{2}$

$(b)$ सल्फर अणु, $S _{8}$

डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कोन-सा अभिग्रहीत निश्चत अनुपात के नियम की व्याख्या करता है ?

परमाणु द्रव्यमान इकाई को परिभाषित कीजिए।

यदि कार्बन परमाणुओं के एक मोल का द्रव्यमान $12\, g$ है तो कार्बन के एक परमाणु का द्रव्यमान क्या होगा ?